बरेली की मशहूर शायर और एंकर की फांसी पर लटकी मिली लाश
जनपद बरेली _ बरेली की मशहूर शायर और एंकर बीती रात अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई उसकी लाश कमरे में फांसी पर लटकी पाई गई मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बांके की छावनी निवासी लकी सक्सेना और फुल नगमा बरेली की लाश आज सुबह उसके घर के एक कमरे में छत से डंडे से बंधी साड़ी के सहारे फांसी पर लटकी पाई गई मृतका के परिजनों ने बताया कि नगमा ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी छोटी बहन गजल सक्सेना की मदद से बांके की छावनी में मकान खरीदा था तब से वह यही पर रह रही थी और उसके पिता राकेश सक्सेना भी उसके साथ रहते थे लेकिन उनकी छोटी बेटी गजल सक्सेना ने करगेना इलाके मे दूसरा मकान खरीद लिया और पिता भी उसके साथ रहने चले गए क्योंकि नगमा बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोट निवासी राजा के संपर्क में आ गई जिससे नगमा के पिता नाराज थे जबकि नगमा पिता की नाराजगी पर ध्यान दिए बिना राजा के साथ मकान में रहने लगी बताया जाता है कि लगभग 6 माह पूर्व नगमा ने राजा से विवाह कर लिया इससे भी उसके पिता नाराज थे वही कुछ दिनों से नगमा के राजा से संबंध बिगड़ने लगे और उसने रात उसने संदिग्ध परिस्थितियों में किसी समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह होने पर उसकी लाश कमरे में फांसी पर लटकी मिली मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट