HomeMost Popularबरेली के भोजीपुरा में स्थित राजश्री मेडिकल institute and कॉलेज के...

बरेली के भोजीपुरा में स्थित राजश्री मेडिकल institute and कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र बैठे धरने पर छात्रों का कहना है

बरेली के भोजीपुरा में स्थित राजश्री मेडिकल institute and कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र बैठे धरने पर छात्रों का कहना है

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

कि कॉलेज उनसे अवैध वसूली कर रहा है एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए जो फीस मान्य थी उसके बाद भी अन्य कई चार्जेस लगाकर फीस बढ़ा दी गई है छात्रों को कहना है कि काफी समय से उन्हें मेंटल टॉर्चर किया जा रहा था और जब भी वह अपनी आवाज उठाते थे उन्हें फेल करने की धमकी भी दी जाती थी जिस कारण उन्होंने कॉलेज के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन अब छात्रों का कहना है कि उनकी मेडिकल की पढ़ाई पूरी हो गई है और उनकी इंटर्नशिप कराई जाए लेकिन कॉलेज उनकी इंटर्नशिप कराने के लिए उनसे 3:30 लाख रुपए फीस के तौर पर मांग रही है जबकि स्टूडेंट का कहना है की इंटर्नशिप की कोई भी फीस नहीं जाती है साथ ही उन्होंने कहा और कॉलेजों में मेडिकल्स के स्टूडेंट की इंटर्नशिप शुरू हो गई है लेकिन राजश्री में फीस ना देने के कारण उनकी इंटर्नशिप अभी तक शुरू नहीं कराई गई है छात्रों का कहना है कि कॉलेज हम से लगातार फीस के नाम पर अवैध वसूली करता आ रहा है और साथ ही साथ जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज को जिस तरह से फैसिलिटी देनी चाहिए उस तरीके से छात्रों को फैसिलिटी प्रोवाइड नहीं कराई जा रही है बस चार्ज लगाए जा रहे हैं zio ke इंटरनेट के नाम पर डेढ़ लाख की वसूली की गई है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular