**नदीम उल हसन ने धौरा टांडा रोड के लिए सुरू की पहल , सांसद संतोष गंगवार ने धौरा टांडा सड़क बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र**
===============
भोजीपुरा । विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक कस्बा धौरा टांडा को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क धौरा टांडा से आटामांडा नैनीताल हाईवे मार्ग जो एक लंबे समय से खस्ताहाल गड्ढा युक्त है ।इस सड़क पर दर्जनों गांवों के साथ बाहर के भी हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है इस जर्जर रोड स्थिति के चलते राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है । इसके साथ ही सैकड़ों वाहन भारी लोड के साथ सड़क से रोजाना गुजरते हैं । जिसके चलते सड़क केवल नाम को ही रह गई है पूरा रोड गड्ढों में तब्दील गर्द ग्वार से भरा पड़ा है । आए दिनो दुर्घटनाएं होती रहती हैं । कई बार इस जनहित की समस्या को कस्बे के लोगों ने अपने स्तर से उठाया , यहां तक विधानसभा चुनाव से पहले व बीच यह मुद्दा खूब जोर शोर से उठा लेकिन आमजन को इस समस्या से मुक्ति नहीं मिली । इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार व सत्तासीन पार्टी के नगर अध्यक्ष नदीम उल हसन ने क्षेत्रीय सांसद भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर एक प्रार्थना पत्र देकर यहां के राइस मिल मालिको व जनता की समस्या रखते हुए इस सड़क को बनवाने की मांग की । जिस पर सांसद जी ने भी गंभीरता दिखाते हुए अपने लेटर पैड से पत्र प्रदेश के लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह को लिखते हुए इस सड़क को बनवाने के लिए कहा है ताकि क्षेत्र की बड़ी समस्या से लोगों को निजात मिल सके ।अब देखना होगा कि कितनी जल्दी इस सड़क पर कार्य प्रारंभ होगा जो भविष्य में छिपा एक गंभीर प्रश्न है। हां यह बात जरूर कह सकते हैं देर से सही पर उचित प्लेटफार्म पर मुद्दा उठाकर नदीम उल हसन ने एक बड़ा सराहनीय कार्य किया है और कस्बे लोगों को बड़ी उम्मीद है कि बह इस कार्य में पूरी तन्मयता के साथ लगकर सड़क का कार्य पूर्ण कराएंगे ताकि यहां की इस बड़ी समस्या का अति शीघ्र समाधान हो सके । बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट
नदीम उल हसन ने धौरा टांडा रोड के लिए सुरू की पहल , सांसद संतोष गंगवार ने धौरा टांडा सड़क बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र
RELATED ARTICLES