HomeMost Popularसीतापुर मे स्कूल चपरासी की दबगई आई सामने प्रेमी जूनियर हाईस्कूल...

सीतापुर मे स्कूल चपरासी की दबगई आई सामने प्रेमी जूनियर हाईस्कूल के कुछ दबंग चपरासी पत्रकार को देते है धमकी

ब्रेकिंग न्यूज
जनपद सीतापुर

प्रेमी जूनियर हाईस्कूल के कुछ दबंग चपरासी पत्रकार को देते है धमकी
सीतापुर से राहुल तिवारी की रिपोर्ट

सीतापुर के नैमिशरणाय में प्रेमी जूनियर हाईस्कूल में फर्जी तरीके से कार्य कर रहे अवधेश सिंह देवा और कुंज बिहारी वा अन्य जिसका स्कूल में कोई लेखा जोखा नही है सरकार की मनसा और मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे है और कुछ शिक्षक भी है मोजूद शिक्षक से बात करने पर पत्रकार से मांगते है उनका प्रूफ
नैमिशरण्य में बना प्रेमी जूनियर हाईस्कूल में कुछ इस तरह से फर्जी तरीके से और चपरासी मिलके सरकारी स्कूलों में कुछ सरकारी पैसा का पतीला लागने में जुटे है चपरासी अवधेश सिंह देवा और कुछ अन्य और चपरासी भी जिसमे सामिल है काफी सालों से सरकारी स्कूलों का वेतन जमके खा रहे है फर्जी तरीके से जिसमे अन्य चपरासी पूरी तरह से फर्जी पेपर लगा के सरकार को और स्कूल की शिक्षा और बच्चो को गुमरहा किया जा रहा है चपरासी से बात करने पर कुछ चपरासी हो गय आंख बबूला बोलते है अगर कोई कार्यवाही करते हो तो में तुमको बाद में देख लेंगे अगर कोई पत्रकार सच दिखाना चाहता है तो उसको कुछ दबंग चपरासी धमकी देने में पीछे नहीं हटते है चपरासी प्रेमी जूनियर हाईस्कूल में कार्य कर रहे है अवधेश सिंह देवा देते है धमकी ओर बोलते है की मेरा सारे पेपर और चैनल वाले मेरा मिलके और जिले के अधिकारी मेरा कुछ नही कर सकते नैमिशारण्य से राहुल तिवारी की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular