योगी सरकार में भूमाफियाओं की दबंगई के चलते एक महिला की सरेआम की पिटाई
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर थाना क्षेत्र रामकोट तहसील महोली ब्लाक पिसावा ग्रामपंचायत डूडावल के मजरा पियरी के दबंग परिवार के भू माफिया कालीचरण गौतम निवासी पियरी अपनी मृतक भाई की जमीन को हथियाने के लिए भाई की पत्नी की जमकर पिटाई की उस समय जब वह अपने खेत में मूंगफली बोने गई साथ में उसका नाबालिक बच्चा अपनी मां को बचाने में जुटी लेकिन कालीचरण गौतम भतीजे के ऊपर भी रहम नहीं कि उसको भी लात भूतों से मारा साथ में मां का गला रस्सी से घुटने का भी प्रयास किया जब यह हाल देखा भतीजे ने की ताऊ हमारी मां का गला रस्सी से बांध रहे हैं तो जोर जोर से चिल्लाया जो आवाज सुनकर पास के लोग दौड़ के वहां आए और पीड़ित महिला को कालीचरण गौतम के हमले से मुक्त कराया घटना आज सुबह 8:00 पिंकी है जिसकी सूचना पीड़ित महिला थाना रामकोट पहुंचकर f.i.r. ने खाने का प्रयास किया लेकिन वहां उसकी सुनवाई न होने के कारण सीधे वह कप्तान ऑफिस पहुंची लेकिन तब तक कप्तान साहब जनसुनवाई कार्यक्रम से उठ चुके थे एक पत्रकार के माध्यम से रामकोट थाना अध्यक्ष से जनसंपर्क किया थाना अध्यक्ष ने पत्रकार से बात करते हुए आश्वासन दिया कि उस महिला को थाने भेज दिया जाए हम मुकदमा पंजीकृत करेंगे आज की घटना के विषय में खबर लिखे जाने तक की जानकारी महिला से संपर्क कर मुकदमा पंजीकृत होने की जानकारी दी जाएगी जैसा होगा खबर का प्रकाशन पुनः किया जाएगा
*जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर*