HomeMost Popularदबंगो ने किसान के खेत में लगे पापुलर के पेड काट डाले...

दबंगो ने किसान के खेत में लगे पापुलर के पेड काट डाले । सरकार के अम्रत वन महोत्सव को लगाया पलीता

दबंगो ने किसान के खेत में लगे पापुलर के पेड काट डाले ।
सरकार के अम्रत वन महोत्सव को लगाया पलीता ।

देवरनियाँ ।शेरगढ़ ब्लाक गांव के ही लोगों पर खेत में खड़े पापलर के पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए ,थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
थाने शेरगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी धर्मपाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है ।कि गांव के ही गोधन लाल व उसका बेटा राहुल समेत ग्राम‌ प्रधान ने उसके खेत में खड़े हरे पापुलर के पेड़ जबरदस्ती मनमाने तरीके से काटकर गिरा दिए पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पहले से ही उससे प्रधानी चुनाव की रंजिश मानते हैं। उक्त मामले में पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular