उत्तर प्रदेश जिला बरेली
संवाददाता फय्याज खान
मोबाइल नंबर
9457681282.
मुस्लिम समाज के लोगों ने उठाया शांति व्यवस्था का वीड़ा
ओर कहा यह देश हमारा है इसमें अमन और सुकून रहे इसकी जिम्मेदारी भी हमारी हि है
मुस्लिम जनप्रतिनिधि एवं समाजिक लोगों ने की अपील
कुर्बानी के जानवर का खून नालियों में न बहाएं आप के किसी भी तरह के गलत काम से किसी भी पड़ोसी को कोई परेशानी ना हो चाहे वो किसी भी समाज से क्यूं न हो इसलाम धर्म में पड़ोसी का बड़ा हक माना गया है हर तरह से पड़ोसी को सुरक्षित रखें इस्लाम किसी ग़लत काम की इजाजत नहीं देता है शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें यह मुल्क हमारा है इस मूल्क के कानून की इज्जत करो गलत अफवाहों पर ध्यान ना दे कर अमन और शांति का पैगाम दो तभी आप सच्चे भारतीय कहलाओगे सब को ईद मुबारक बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की यह खास रिपोर्ट