HomeMost Popularजनपद के 7थानों से 350 लीटर अवैध शराब के साथ 19 अभियुक्तों...

जनपद के 7थानों से 350 लीटर अवैध शराब के साथ 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की तैयारी

सीतापुर
330 लीटर अवैध शराब सहित 19 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांकः-09.07.2022
पुलिस अधीक्षक सीतापुर  घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिये कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 8/9.07.22 को विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थान पर चेकिंग के दौरान कुल 330 लीटर अवैध शराब सहित कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। विवरण निम्न है-

1. थाना खैराबाद- 10 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
2. थाना संदना- 140 ली0 अवैध शराब सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार।.
3. थाना मानपुर 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
4. थाना इ0सु0पुर- 60 ली0 अवैध शराब सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
5. थाना हरगांव- 60 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
6. थाना रामपुरकलां- 20 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।.
7. थाना रामपुर मथुरा- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular