ब्रेकिंग
सीतापुर की तापो भूमि नैमिशरणय की
नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही
सुलभ शौचालय चल रहा राम भरोसे
सीतापुर के तहसील मिश्रिख
के तापो भूमि नैमिशरण्य में बना पड़ा सार्वजनिक सुलभ शौचालय अब बन चुका खंडर बताया जाता है सालो से इसका यही हाल है कही अधिकारी आय और चले गय ये की बन जाएगा लेकिन बात यही नहीं खतम होती है नैमिशारणय की इस तापो भूमि में ललिता देवी मंदिर के पास एक भी सोचलय नही है जिसके कारण यह आने वाले श्रद्धालु को बहुत ही मुस्किल का सामना करना पड़ता है क्यों की आय दिन श्रद्धालु आते जाते रहते है अगर कोई किसी को एमरजेंसी होती है या तो वो 2 किलो मीटर दूर जाता है यह फिर किसी जंगल का सहारा लेता है हर अमावस्या के दिन लाखो श्रद्धालु आ जाते है लेकिन माता रानी मंदिर के पास कोई शौचालय की ऐसी सुभधा नही है जिससे यात्री को एमरजेसी पे काम आ सके वह पे रहने वाली वृद्ध महिला कमला बाल्मिकी का कहना है की अधिकारी आते है और यही बता के चले जाते है की बन जाएगा आखिर कब तक बन जाएगा और आखिर क्यू नही अधिकारी ध्यान दे रहे है क्या है अधिकारी की मनसा जहा एक तरफ भारत सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा जोर जोर से स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है कि स्वच्छ भारत हो जिसके चलते राज्य सरकार लाखो वा करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन कुछ अधिकारी और नगर पालिका परिषद के कर्म चारी सरकार की मनसा पर पानी फेरते नजर आ रहे है सीतापुर के नैमिशरण्य से राहुल तिवारी की रिपोर्ट