मानसी शिवहरे कर रही है भारत भवन भोपाल में रचनाशीलता का महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व👍
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश की रचनाशीलता का महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “युवा सर्जना का हृदयप्रदेश” में 15 से 21 जुलाई 2022 तक मध्यप्रदेश के उदीयमान कलाकारों का कलाशिविर (चित्रकला, सिरेमिक, ग्राफिक) का आयोजन भारत भवन भोपाल में हो रहा है जिसमे बालाघाट की उदयीमान कलाकार मानसी शिवहरे पिता मनीश शिवहरे का चयन हुआ है मानसी शिवहरे वर्तमान में खैरागढ़ विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट के 4th ईयर की विद्यार्थी है!
उक्त भारत भवन के प्रतिष्ठा समारोह में मध्यप्रदेश के लगभग 27 प्रतिभागी कलाकार आदित्य चढ़ार, आकाश साहू, अनूप श्रीवास्तव, अनिल बारिया दीपांशु कुमार, हर्षिता नाग, जया शाक्य, लोकेश नायक, मनीष श्याम, मनोज तेकाम, मनोज विश्वकर्मा, मानसी शिवहरे, मोहित आनन्द, मोना शर्मा, पापिल मन्ना, राहुल सिंह श्याम, रजनी राजू भोसले, रवि तेकाम, रोहित जोशी, साकेत विश्वकर्मा, सलोनी बाकलीवाल, शाद फातिमा, शिवानी दुबे, सोनम सिकरवार, सन्नी मालवतकर, स्वप्निल ठाकरे एवं उन्नति हिस्सा ले रहें है!
“युवा सर्जना का हृदयप्रदेश”मानसी शिवहरे कर रही है प्रतिनिधित्व
RELATED ARTICLES