HomeMost Popular*वारासिवनी मे फिर गुडडा सरकार, कांग्रेस हुयी चारो खाने चित*,,,,

*वारासिवनी मे फिर गुडडा सरकार, कांग्रेस हुयी चारो खाने चित*,,,,

*वारासिवनी मे फिर गुडडा सरकार, कांग्रेस हुयी चारो खाने चित*,,,,

*मां का आर्शीवाद……नगरीय निकाय चुनाव के परिणामो ने आज सभी आंकलनो व सर्वे को दरकिनार करते हुये फिर से गुडडा भैया व उनकी टीम पर विश्वास व्यक्त किया है। एक बार फिर भैया ने राश्टीय दल भाजपा व कांग्रेस से बेतहाशा आगे बढते हुये अपनी मेहनत को साबित किया है। चलते चुनाव के दौरा ही गुडडा भैया ने पत्रकारो के सवाल पर स्पष्ट कहा था कि इस चुनाव मे कांग्रेस जीरो साबित होगी और हुआ भी यही……*

*आज के परिणामो मे कुल 15 मे से बाल्टी टीम के 10 पार्षद प्रत्याशी विजयी हुये है। साथ ही नगर सरकार बनाते हुये गुडडा भैया ने फिर से स्वंय को पुरे प्रदेश का सबसे मेहनती खिलाडी साबित कर आगामी विधानसभा के लिये भी मजबूत दांवेदारी कर राजनैतिक विरोधियो को चारो खाने चित कर दिया है।*
*आज वार्ड 14 से जीत हासिल करने वाले भाई विक्की ऐडे ने एक सवाल पर कहा कि अभी नपा की जीत अधूरी है। जब सन 2023 मे गुडडा भैया को पांचवी बार विधायक बनायेगे, तब यही जीत पूर्ण होगी। इसी तरह सरपंच आंनद बिसेन ने कहा कि गुडडा भैया ने कार्यकर्ताओ पर भरोसा किया और जनता ने कार्यकर्ताओ पर भरोसा किया। यह सत्य व विकास कार्यो की ऐतिहासिक जीत है……*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular