उत्तर प्रदेश के जिला बरेली. संवाददाता फय्याज खान
मोबाइल
9457681282
लापरवाही के चलते सीएनजी पंप में लगी भीषण आग
बरेली रविवार देर रात सीएनजी पंप में भीषण आग से भगदड़ मंच गई कई वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना आ रही है
मामला वरेली के एक सीएनजी पंप का है जहा लापरवही के चलते सीएनजी पंप मे सुवहा 3:30 बजे आग लग गई जिसे आग की चपेट में हरे पेड़ भी झुलसे मौजूद लोगों के मुताबिक काफी देर तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा इस वजह से राहगीरों में भय की स्थिति बनी रही बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की रिपोर्ट