HomeMost Popularसीतापुर मे दलित परिवार के ऊपर दबंगों का कहर देखने को मिला...

सीतापुर मे दलित परिवार के ऊपर दबंगों का कहर देखने को मिला एलानिया धमकी गांव से भगाने की दे रहे धमकी

दलित परिवार के ऊपर दबंगों का कहर देखने को मिला एलानिया धमकी गांव से भगाने की दे रहे धमकी

सीतापुर ओपी शुक्ला की रिपोर्ट

जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र मछरेहटा ग्राम बिहट बीरम प्रार्थी रजनीश ‘/, राम खेलावन पासी परिवार के ऊपर दबंगों का कहर देखने को मिला अपनी मजदूरी का पैसा प्रार्थी रजनीश कुमार शर्मा के घर मांगने गए वहीं पर मौजूद सूरज ‘/, दीनदयाल प्रार्थी को मजदूरी का पैसा न देने को कहा लेकिन मजदूरी का पैसा मिला कुछ अलग अंदाज में गांव के ही लोग सूरज के मित्रों ने रजनीश के ऊपर धावा बोल दिया लात घुसा से मार-मार कर बेदम कर दिया जिसकी जानकारी प्रार्थी की भतीजी ने घर में जानकारी दी घर से महिलाएं पहुंच कर रजनीश को बचाने का प्रयास किया दबंगों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट छीना झपटी अभद्र गालियां देने में कोई बाकी नहीं रखी पीड़ित का आरोप महिलाओं के कुंडल भी छीन लिए उनको भी मार मार कर बेदम कर दिया गांव के छोटू अनिल सिंह छोटे सिंह ललन सिंह अनिल सिंह यह सूरज के मित्र गांव के ही रहने वाले लोगों ने मारा 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस मौके पर पहुंच कर फैसला किया प्रार्थी के भाई राम लोटन ‘ /, रामखेलावन को भी मारा-पीटा बुरी तरह से छुड़ाया महिलाओं के साथ अभद्रता गंदी अपमानजनक गालियां देते हुए ऐलान करने लगे जिस तरीके से तुम्हारे बाबाओं को हमने भगा दिया उसी तरीके से तुमको यहां से भी भगा देंगे जिसकी सूचना मछरेहटा थाना पहुंचकर पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई

जेबीटी आवाज सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular