*सी0बी0एस0सी0(CBSE) बोर्ड ने 10वी कक्षा का किया रिजल्ट जारी*।
*कटंगी शहर के एकमात्र सीबीएससी मान्यता प्राप्त स्कूल गोल्डन टयूलिप इंटरनेशनल स्कूल का रहा 100% रिजल्ट*
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( CBSE ) ने 22/07/22 दिन शुक्रवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें गोल्डन टयूलिप इंटरनेशनल स्कूल कटेदरा कटंगी के 10 वी के छात्र वांग्मय पवार ने 96.8 प्रतिशत अंक हाशिल कर स्कुल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही द्वितीय स्थान कुमारी श्रुतिका अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत एवं कु.कलश रहांगडाले ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है । स्कूल संस्थापक एवं प्राचार्य महोदय व समस्त शिक्षक गण इनके उज्जवल भविष्य की कामना करताहैं।स्कूल का वर्ष 10 वी कक्षा का 2021-22 का रिजल्ट इस वर्ष 100% रहा ।
इसी लक्ष्य के साथ हमारा स्कूल एक नई ऊंचाई की और बढ़ रहा है ।
स्कूल के संस्थापक श्री मुकेश संचेती जी, और प्राचार्य महोदया श्रीमती श्वेता बघेल जी ने स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर सभी शिक्षक गणों एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका उत्साहवर्धन किया है ।
गोल्डन टयूलिप इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक श्री मुकेश संचेती जी, प्राचार्य महोदया सुश्री स्वेता बघेल , एडमिन राजा अग्रवाल ,ललित ठाकुर ।
शिक्षक गण – पंकज बिसेन सर , मृणाली यादव, राकेश ऊके सर , ओमप्रकाश धनकढे सर नूरजहां शेख ,तोपेश गोकुलपुरे सर ,संदीप चौरे सर, हुमैरा खान, अंकिता पाठक , शुभांगी गुप्ता ,शिवानी गुप्ता ,कामिनी परिहार ,शैलेंद्र पटेल सर, राजीव सोंनवाने सर ,स्वाति भावसार ,अर्चना सोनवाने,आनंद सोनेवार सर, 🙏तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की ख़बर 🙏