सीतापुर
5 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, कर लूट की घटना का सफल अनावरण
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर हुई घटना में सीतापुर पुलिस के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर
39,500/- नगदी, लूटी गयी मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र, कारतूस व पीड़ित के कागजात बरामद कर
दिनांक 28.07.22 घटना का खुलासा किया गया
पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण व अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही आदेश के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी पीयूष सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रान्च थाना कोतवली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मंडी गेट के पास हुई पिछले हफ्ते लूट का अनावरण करते हुये कनवाखेडा मोड़ से पुलिस मुठभेड़ में 5 लुटेरो को 1.प्रयांशु उर्फ लालू पुत्र बड़कन्ने लाल राठौर निवासी मो० रामनगर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर 2.विशाल उर्फ गोल्डी पुत्र अमर सिंह पाल निवासी ग्राम बाबर अली खेडा थाना सफीपुर जिला उन्नाव 3.मो० फरमान पुत्र मो० फईम निवासी म०न०547/162 जलालपुर फाटक सिम्बर सिंह आटा चक्की के बाद जलालपुर पार्क थाना पारा जनपद लखनऊ 4.अनिल सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवीस ग्राम समशापुर थाना कछौना जनपद हरदोई 5.ऋषि दीक्षित पुत्र बृजेश कुमार दीक्षित निवासी ग्राम लोधौरा थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है सभी के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए न्यायालय भेजने की तैयारी इन सभी के कई अपराध में मुकदमा पहले से दर्ज होने के रिकॉर्ड देखा जा रहे
घटना की जानकारी बाइट पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा दी गई
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो ओपी शुक्ला की रिपोर्ट