साउथ इंडियन एक्ट्रेस Shrileela इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी है। हाल ही में श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह एक नन्ही सी बच्ची के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में श्रीलीला के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। उन्होंने बताया कि उनके घर में एक नया सदस्य आया है। फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।
नन्ही परी संग तस्वीरों ने जीता दिल
श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह बच्ची को गाल पर किस कर रही हैं और दूसरी में उसे प्यार से गले लगाकर मुस्कुरा रही हैं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है – ‘हमारे घर एक नया सदस्य जुड़ गया है। तुम्हारा हमारे दिनों में आना बहुत खास है।’ फैंस उनकी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram
श्रीलीला की इस प्यारी सी पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बारिश हो गई है। एक यूजर ने लिखा – ‘नए सदस्य के आगमन पर ढेरों बधाइयां। बहुत प्यारी हो।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा – ‘आप दोनों बहुत क्यूट लग रहे हो।’ किसी ने उन्हें बुरी नजर से बचने की दुआ दी तो किसी ने दिल के इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और हर कोई श्रीलीला की इस नई खुशी में शामिल हो रहा है।
बॉलीवुड में एंट्री के लिए भी तैयार
अगर श्रीलीला के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। वह मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की घोषणा के साथ ही दोनों के अफेयर की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। हाल ही में कार्तिक ने श्रीलीला के फैमिली फंक्शन में भी हिस्सा लिया था जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई।
श्रीलीला ने कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। वह अभिनय के साथ साथ एक बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की है और एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। सबसे खास बात यह है कि श्रीलीला ने महज 21 साल की उम्र में एक अनाथालय से दो बच्चों को गोद लिया था। अब नन्ही परी के आने से उनके परिवार की खुशी और भी बढ़ गई है।