सागर /भोपाल
आम आदमी पार्टी का अदानी के विरोध में भोपाल में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में शामिल होने सागर जिले से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता , पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
सागर//अडानी द्वारा किए गए घोटाले की जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी आज भोपाल में प्रदेश स्तरीय जंगी विरोध प्रदर्शन कर रही है । प्रदर्शन में शामिल होने सागर जिले से आप नेता अभिषेक अहिरवार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे । प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और केंद्रीय जेल भोपाल ले गए ।
आप नेता अभिषेक अहिरवार ने कहा कि गौतम अदानी की कंपनियों द्वारा शेयर घोटाले और धोखेधड़ी के कारण आम निवेशकों एल आई सी और बैंकों का करोड़ों रुपया खतरे में पड़ गया है जिसके विरोध आम आदमी पार्टी आज भोपाल में प्रदेश व्यापी जंगी विरोध प्रदर्शन कर रही है जिसमें म प्र के सभी जिलों के हजारों कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। सागर जिले से भी सैकड़ों कार्यकर्ता आज भोपाल पहुंचे हैं जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल भोपाल ले गए हैं ।
उन्होंने कहा कि म प्र की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार घोटालों की जांच कराने से डर रहे हैं इसलिए पुलिस का दुरुपयोग कर हमें गिरफ्तार करवा रही है ।
सागर जिले से भोपाल पहुंचने वालो में अभिषेक अहिरवार , सुरेश गुप्ता , अनिकेत यादव , विनोद कुर्मी , डी के सिंह , माधव प्रसाद , शिवराज यादव , हेमंत पटेल , राहुल कुर्मी , दीपेश कुर्मी , पंकज पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे ।