पुर्व सांसद जोगेंद्र कवाड़े , पुर्व मंत्री पीसी शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, डॉ मोहन लाल पाटिल, भोपाल नगर पालिका अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी
♻️ भोपाल : दिनांक : 20 नवम्बर 2022 को डा बाबासहाब आम्बेडकर जयंती मैदान, तुलसीनगर, भोपाल में दि बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष *श्री बी टी गजभिये जी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मनाया*। इस महोत्सव को बौध्द समाज के नेता पूर्व सासंद एवं *लाँग मार्च प्रणेता माननिय प्रो जोगेन्द्र कवाडे सर*, बुध्दिस्ट सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री चंद्रबोधी पाटील,* रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील*, विधायक – पुर्व मंत्री *श्री पी सी शर्मा*, पुर्व विधायक – पुर्व मंत्री *श्री उमाशंकर गुप्ता*, बुध्दिस्ट सोसायटी के श्री धम्मरतन सोमकुवर, *श्री भिमराव कांबले, श्री शंकर ढेंगरे,श्री गौतम पाटील, श्री चिंतामन पगारे,* भोपाल नगर पालिका के अध्यक्ष श्री *किसन सुर्यवंशी,* कार्यक्रम के आयोजक श्री *रामु गजभिये, पी के गजभिये, वामन जंजाले, सिध्दार्थ मोरे* ने संबोधित किया। इस अवसर पर गजभिये जी के जीवन पर *प्रेरणा स्मारिका* का विमोचन किया गया। पत्रिका *श्री मनोज मानिक एवं श्री अशोक पाटील* व्दारा प्रकाशित की गई। कार्यक्रम का आयोजन करने पर *श्री बी टी गजभिये ने सभी का आभार व्यक्त किया*। कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में भोपाल के बौध्द समाज के लोग उपस्थित थे।