16 Mar 2025, Sun

आवास शौचालय आरसीसी विद्युत पोल आमजन रास्ता मूलभूत आवश्यकता की दिक्कतों का सामना करने को मजबूर भैरमपुर ग्राम सभा विकासखंड मिश्रिख जिला सीतापुर

आवास शौचालय आरसीसी विद्युत पोल आमजन रास्ता मूलभूत आवश्यकता की दिक्कतों का सामना करने को मजबूर भैरमपुर ग्राम सभा विकासखंड मिश्रिख जिला सीतापुर

स्थान नैमिषरण सीतापुर

 

मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित भैरमपुर ग्राम पंचायत काआम जनमानस दिक्कतों का सामना करने को मजबूर

एंकर खबर

जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के मिश्रिख ब्लाक कि ग्रामसभा भैरमपुर जहां खुले आसमान के नीचे लोग सोने को मजबूर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति न होना विद्युत सप्लाई न होना खुले में शौच जाने को मजबूर महिलाएं बाबा भीमराव अंबेडकर के चबूतरे को टीन शेड की अति आवश्यकता वहां की मुख्य समस्याएं आम जनता की है इसके अलावा भैरमपुर का मेन रास्ता तालाब के जलभराव के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जो कार योजना में पड़ा हुआ लंबित है जिस पर विकासखंड के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए जिससे आए दिन का रास्ता सुचारू रूप से जारी हो सके कई दुर्घटनाएं इस रास्ते में हो चुकी प्रधान किया अनुरोध पक्की दीवार खड़ी कर मिट्टी का पटान किया जाए जिससे गांव की जनता को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े

*वाइट ग्राम प्रधान ग्राम वासियों की*

हमें 42 आवास मिले पर्याप्त नहीं है शौचालय की बेहद कमी होने के कारण महिलाएं खुले में शौच जाने को मजबूर हो रही लगभग 150 शौचालय शासन से मांग की है अगर मिल जाए तो महिलाओं की सजाने की समस्या का समाधान हो सके
अगर स्वच्छता मिशन की बात की जाए सफाई कर्मी सफाई का काम समय-समय पर करता रहता है कुछ जलभराव की स्थिति ग्राम समाज के अंदर है जिसको सुव्यवस्थित करने का प्रयास विकासखंड के अधिकारियों के द्वारा होना चाहिए ग्राम पंचायत के आम जनमानस के लिए प्रधान प्रतिनिधि का प्रयास जारी रहेगा

देवी की आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *