इंदौर में भारत के साहित्य सम्राट कहे जाने वाले अन्नाभाऊ साठे जी की 103 वी जयंती मनाई गई
जो बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसमें मांग मातंग और सर्व समाज के अतिथि और सदस्य शामिल हुए जो कि एक भव्य रैली की तरह पंढरीनाथ चौराहे से होते हुए राजवाड़ा ओर् राजवाड़ा से होते हुए वापस पंढरीनाथ चौराहा पर समापन किया गया
लहु जी सेना और अन्नाभाऊ साठे सेना ने मांग कि के महाराष्ट्र में जिस तरह से बड़े धूमधाम से मांग मातंग समाज जयंती मनाता है उसी प्रकार से इंदौर में भी धूमधाम से मनाई जाना चाहिए जिसमे शासन प्रशासन उनका सयोग करे
अन्नाभाऊ साठे अनपढ़ होने के बावजूद भी भारत में साहित्य सम्राट के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि उनके पास इतनी सारी उपलब्धियां थी कि गिनना भी मुश्किल है ओर यह यात्रा 30 से 40 साल से इंदौर में निकाली जा रही है और अन्नाभाऊ साठे ग्रुप ने बोला कियह यात्रा 30 से 40 साल से इंदौर में निकाली जा रही है और अन्नाभाऊ साठे ग्रुप ने बोला कि अन्नाभाऊ साठे को भारत रत्न दिया जाए
ये कार्यक्रम अन्ना भाऊ साठे सेना ओर लहू जी सेना के नृतत्व मे आयोजन किया गया