HomeMost Popularकटंगी शहर से निकाली गई ग्राम मंगल पैदल यात्रा

कटंगी शहर से निकाली गई ग्राम मंगल पैदल यात्रा

कटंगी श्री राम मंदिर से निकली ग्राम मंगल यात्रा

कटंगी सामाजिक समरसता , समानता, सद्धाव, एवं धर्म जागरण की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए श्री राम सेवा समिति के तत्वधान में श्रीराम बालाजी ग्रामंगल यात्रा का शुभारंभ 8 वर्ष पूर्व से निरंतर गतिशील है ग्राम मंगल यात्रा अलग-अलग सात 7 स्थानों से जिनमें जरा मोहगांव ,वारासिवनी लिंगमारा, घोटी आरंभा, खैरलांजी और टेकारीघाट से निकालने वाली यात्रा का स्वरूप अब साल दर साल एक विराट स्वरूप लेने लगा है

या यात्रा इन स्थानों से निकलकर लगभग 200 से।  अधिक ग्रामों से गुजरकर भगवान राम की नगरी रामपायली पहुंची , या यात्रा का उद्देश्य एक ही है जैविक खेती प्लास्टिक मुक्त वातावरण सामाजिक , धार्मिक और सांस्कृतिक समरसता के साथ ही ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के स्थल रामपायली को विश्व पटल पर दर्ज कराना , इसी 1 को लेकर पिछले 8 वर्ष से राम मंगल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम स्थल पर माननीय सांसद बालाघाट सिवनी क्षेत्र dr, ढाल सिंह बिसेन, आयुष,मंत्री मध्य प्रदेश रामकिशोर नानू कावरे अन्य वरिष्ठ व्यक्ति सम्मिलित हुए ,

 

जिससे कटंगी भारत विकास परिषद की पूरी शाखा कटंगी एवं श्री विजय पटेल जी का कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं जनमानस का योगदान रहा ,

संवाददाता Shiyog गोस्वामी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular