कलार समाज गोरेघाट में मनाई सहस्त्र बाहु जयंती
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट के हनुमान मंदिर के प्रांगण में डहरवाल कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्र बाहु की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। जिला डहरवाल कलार समाज के अध्यक्ष श्री शिवाजी बाविसताले के मार्ग दर्शन में शाम 6 बजे सहस्त्र बाहु भगवान की पालकी हनुमान मंदिर से निकली गई जिसमे पालकी पूरे गांव का भ्रमण कर वापस हनुमान मन्दिर पहुंची फिर सहस्त्र बाहु भगवान की पूजा अर्चना की गई पश्चात् आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण जन के अलावा डहरवाल समाज के अध्यक्ष ललित डहरवाल, जिला डहरवाल कलार समाज सह सचिव सुशील उचबगले, नंदकिशोर जामुनपाने, देबीलाल जामुनपाने, श्रावण उचबगले, अनिल बिटले कृष्ण कुमार उचबगले, जितेन्द्र जैतवार, मनोज शिवने, लेकचंद जामुनपाने, हरिलाल उचबगले, अजय बाघमारे, आनन्द बिटले, पराग उचबगले, अनुराग उचबगले, सेवक राम उचबगले, सचिन गड़पाण्डे, प्रवीण गड़पाण्डे, कमल डहरवाल, विशाल बाघमारे सहित समस्त कलार समाज के पदाधिकारी सहित समस्त कलार समाज के लोग उपस्थित थे।