HomeMost Popularकॉग्रेस पर जमके बरसी केंद्रीय मंत्री इस्म्रति ईरानी

कॉग्रेस पर जमके बरसी केंद्रीय मंत्री इस्म्रति ईरानी

कॉग्रेस पर जमके बरसी केंद्रीय मंत्री इस्म्रति ईरानी

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

गोरेघाट

भारतीय जनता पार्टी की स्टारक प्रचारक और केंद्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी जी दिनांक 15/11/2023 दिन बुधवार को ग्राम महकेपार में चुनाव के आखिरी दिन जनता को संबोधित किया जिसमे उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाया और बिना नाम लिए कहा की जो पार्टी का नही हो सका वो आपका क्या होगा चुनाव को संबोधित कर रही श्रीमति ईरानी ने बोधसिंग भगत जो कांग्रेस प्रयासी है जो पहले बीजेपी में थे और अब कांग्रेस के प्रत्यासी है। उन्होंने भाजपा की उपलब्धि गिनाई जिसमे उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश एक ऐसा पहला राज्य है जहां से लाड़ली बहना योजना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई और बहनों के खाते में हर महीना 1250 रु आ रहा है। उन्होंने कहा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के बारे में सोचती है एक कॉग्रेस हैं जो खुद की जेब भारती है और देश को खोखला करती है। श्रीमति ईरानी ने भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी के कमल के निशान पर बटन दबाकर जीत दिलाने की अपील की। आप भाजपा को जिताओ हम आपको लखपति बनायेंगे। आज हमारा देश मोदीजी के नेतृत्व में आगे बड़ रहा है ।जब कांग्रेस की सरकार थी तब देश की हालत थी और जब से भाजपा सरकार आई है तब से हमारा देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी का रिमोट कंट्रोल सोनिया मैडम चलती है आप सोच समझ के वोट दीजिए और भाजपा के प्रत्याशी गौरव को जिताएं। उन्होंने अपने भाषण में कहा जो राम का नही वो किसी का नही हो सकता। भाजपा प्रत्यासी श्री गौरव पाराधी को कहा की 23 जनवरी 2024 सभी कटंगी की जनता को अयोध्या लाने को कहा।

मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचारक के अंतिम दिन 15 नवंबर को भाजपा की स्टार्क प्रचारक केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कटंगी खैरलांजी विधानसभा के महकेपार में भव्य जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमले बोले और आम जनता से सवाल पूछ कर गौरव पारधी के लिए भारी जन समर्थन की हूंकार भरी लगवाई। जनसभा में गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए इस्म्रति ईरानी ने कहा कि मोदी शेर है नरेंद्र मोदी ने तय कर दिया है कि 5 साल तक गरीबों को फ्री में अनाज मिलेगा तो मिलेगा यदि दिल्ली में मैडम की रिमोर्ट वाली सरकार होती तो ढाई साल भी देश के गरीब परिवार को अनाज फ्री में नहीं मिलता उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में केंद्र की सरकार ने गोरों के सामने हाथ नहीं फैलाएं देश में वैक्सीन बनाकर करोड़ों लोगों की जान बचाई लेकिन राहुल नहीं चाहते थे कि देश में वैक्सीन बने विदेश से मांगानी चाहिए बल्कि राहुल जी ने मोदी को वैक्सीन तक लगाने से मना कर दिया । गांधी खानदान चाहता है कि गरीब व्यक्ति ना लगाए और मर जाए ताकि वह देश में अपनी राजनीति चल सके मुसीबत के वक्त को बड़ा से बड़ा दुश्मन भी साथ देता है लेकिन गांधी परिवार ने तो जो कहा और किया वह जनता जानती है।

 

गौरव बोले

जनसभा को भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी ने संबोधित किया और कहा की लाडली बहना योजना से सरकार बहनों को लाभ दे रही है लेकिन अब लड़की लक्ष्मी को साल में दो लाख रु देंगे। दीपावली का महापर्व मना कर हमने माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद लिया अब असली आशीर्वाद तो मोदी जी की गारंटी और भाजपा का फैसला है किसानों का धान₹3100 एवं गेहूं 2700 रुपए में हम खरीदेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular