16 Mar 2025, Sun

कोविड के दौरान ई-गवर्नेस की सफल पहल के लिए सागर को स्कॉच अवार्ड मिला

कोविड के दौरान ई-गवर्नेस की सफल पहल के लिए सागर को स्कॉच अवार्ड मिला

सागर 28 नवम्बर 2022
कोविड महामारी के समय कोरोना की रोकथाम के लिए ई- गवर्नेंस की सफलतापूर्वक  पहल करने के लिए सागर जिला प्रशासन को स्कॉच अवार्ड प्रदान किया गया है। ई -गवर्नेस में जैसे सॉफ्टवेयर , एप्स का उपयोग भी शामिल हैं। उसके लिए स्कॉच ग्रुप की तरफ से जिला प्रशासन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
अवार्ड प्राप्ति में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की अहम भूमिका रही। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  प्रशांत करोले ने प्रशासन की ओर से इस प्रशस्ति पत्र के लिए आवेदन किया था। आवेदन देने के पश्चात किए गए कार्यों की समीक्षा की गई , तत्पश्चात जिले को इस प्रशस्ति पत्र के लिए चुना गया। आज प्रशस्ति पत्र कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला  सूचना विज्ञान अधिकारी  प्रशांत करोले को भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *