HomeMost Popularगांव के पीडब्ल्यूडी सड़क में नाली नही होने से भर रहा पानी

गांव के पीडब्ल्यूडी सड़क में नाली नही होने से भर रहा पानी

गांव के पीडब्ल्यूडी सड़क में नाली नही होने से भर रहा पानी

सुशील उचबगले

गोरेघाट तिरोड़ी

ग्राम गोरेघाट पंचायत अंतर्गत पीडब्ल्यूडी सड़क में चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों ने काम बंद करवाए थे जिसमे ग्रामीणों की मांग की थी की चौड़ीकरण के साथ दोनों तरफ नाली का निर्माण साथ साथ हो ताकि सड़क चौडीकरण होने के बाद पानी की निकासी आसानी से हो सके मगर ठेकेदार ने गांव के अन्दर से चौड़ीकरण तो नही किया मगर पूरा का पूरा काम ही बंद कर चले गया। जब इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तब भी किसी ने ध्यान नही दिया अब जब नाली निमार्ण नहीं होने से गांव के अंदर सड़क में जगह जगह पानी रुक रहा है जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थितियों में कई बार लोग गाड़ियों से दुर्घटना के शिकार भीं हुए है मगर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से सुविधा नही कर पाया है। जबकि ग्राम गोरेघाट से महाराष्ट्र की ओर जाने वाले इसी सड़क से जाते है जिससे आए दिन जाम लगा रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द बारिश से पहले सड़क का चौड़ीकरण कर नाली निर्माण करे ताकि आने जाने वाले राहगीर तथा ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना है

हमने अनेकों बार उच्चधिकारियो तथा जनप्रतिनिधि को इसकी जानकारी दी है मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
रमन बिटले भू0पू0स0 गोरेघाट।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular