16 Mar 2025, Sun

गोरेघाट में हुई शिवरात्रि में शिवजी की प्राणप्रतिष्ठा

गोरेघाट में हुई शिवरात्रि में शिवजी की प्राणप्रतिष्ठा

गोरेघाट में हुई शिवरात्रि में शिवजी की प्राणप्रतिष्ठा

सुशील उचबगले

गोरेघाट/तिरोड़ी

तिरोड़ी तहसील के ग्राम पंचायत गोरेघाट में नया शिव मंदिर बनाया गया जिसमे शिवजी पार्वती जी शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 6/03/2024 दिन बुधवार को शिव मंदिर की वास्तु पूजा की गई और शाम में भगवान शिव पार्वती को जल शय्या कराया गया। 07/03/2024 दिन गुरुवार को शिव पार्वती जी के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो पुरे गांव में भ्रमण किया गया जिसमे महिलाओं ने बड़ चाडकर हिस्सा लिया और शिव भक्तों ने कलश यात्रा में पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया पश्चात् शाम में शिव पार्वती जी को अन्न शय्या कराया गया। शिवरात्री के दिन सुबह 8 बजे से प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की गई जिसमे शिव पार्वती जी नंदी एवम शिव लिंग की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा की गई इस पूजा में उन्हें जल, दुग्ध से स्नान कराया गया पश्चात् हवन हुआ इस हवन में सभी श्रद्धालुओ ने आहुति डाली गई पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। रात्रि में बच्चो ने शिवजी के गानों पर जमकर नृत्य किया। इन पूरे कार्यक्रम में सरपंच सहित पूरे गांव के लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिवरात्री में पूरा शिव भक्ति में डूबा रहा शिव स्थापना पश्चात शिव मंदिर में भक्तो का ताता लगा रहा और शिव की एक झलक पाने भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी।

नही पहुंचे विधायक
शिव रात्रि के पावन पर्व पर शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमे ग्राम गोरेघाट के शिव भक्तों ने विधायक जी से बात की थी और इस भव्य कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था मगर देर रात तक जब विधायक श्री गौरव पारधी नही पहुंचे तो शिव भक्तों में उदासी देखी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *