गौ रक्षा संरक्षण को लेकर गौ रक्षा परिषद ने आयोजित की वैठक ।
जिसमें संगठन ने सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़कर सम्मानित किया,
गौवंश संरक्षण संगठन की प्राथमिक: प्रदेश उपाध्यक्ष
,रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद की ब्लाक शेरगढ़ के ग्राम पंचायत अमृता में प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक वैठक का आयोजित की गयी ।जिसमें संगठन के पदाधिरियों से गौ रक्षा के संरक्षण के लिये कहा गया ।
गाँव अमृता में अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार के निवास पर उनके नेतृत्व में एक वैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार ने उपस्थित में अखिल भारतीय गौ रक्षा के जिला उपाध्यक्ष रामौतार दिवाकर द्वारा ओम प्रकाश विधान सभा अध्यक्ष ,युवा मोर्चा के जिला प्रभारी ग्रीश पाल,सुनील कुमार भोजीपुरा विधान सभा महा मन्त्री ,देवेन्द्र गंगवार भोजीपुरा विधान सभा उपाध्यक्ष ,राजू गंगवार भोजीपुरा विधान सभा मीडिया प्रभारी सहित सभी को नियुक्ति पत्र देकर सदस्यता ग्रहण कराई, संगठन के बरेली जिला मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार ने सभी पदाधिकारियों से जन सहयोग द्वारा गौ माता के संरक्षण करने को कहा और संगठन के सभी पदाधिकारियों से नवनियुक्त कार्य कर्ताओ को संगठन मजबूत करने की वात कही और सभी को बधाई देकर गौ माता की रक्षा करने की अपील की। इस मौके पर संगठन की भोजीपुरा महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष डा.तुलसी देवी राजपूत,व प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार, को रामौतार दिवाकर ने पुष्प गुच्छ देकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । इस मौके पर संगठन के जिला मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला मन्त्री नरेन्द्र गंगवार ,बहेड़ी विधान सभा अध्यक्ष मनोज कुमार, बहेड़ी ब्लाक अध्यक्ष शेर सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
गौ रक्षा संरक्षण को लेकर गौ रक्षा परिषद ने आयोजित की वैठक । जिसमें संगठन ने सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़कर सम्मानित किया
RELATED ARTICLES