HomeMost Popularग्रामीणों में तेजी से हो रहा धर्मांतरण

ग्रामीणों में तेजी से हो रहा धर्मांतरण

    • ग्रामीणों में तेजी से हो रहा धर्मांतरण

सरकारी नौकरी वाले भी शामिल

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

गोरेघाट

 

             पिछले कुछ वर्षो से धर्मांतरण करने का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमे अधिकतर ग्रामीणों के छोटे तबके के लोगो, आदिवासीयो को इसका शिकार बनाया जा रहा है जिसमे कुछ क्रिश्चन धर्म तो कुछ को परमात्मा एक जिसे जुम्मन बाबा में परिवर्तन किया जा रहा है मगर प्रशासन इस ओर बिलकुल भी ध्यान दे रहा है जिसके चलते धर्मांतरण तेजी से हो रहा है और इसमें सिर्फ और सिर्फ हिंदू ही परिवर्तन हो रहा है।

             इन दोनो ही धर्म में जादू टोना ना लगना, बीमार ना पड़ना, बीमार पड़ने पर दवाई ना खाना, किसी भी बुरी आत्मा के संपर्क में ना आना जिससे जान मॉल की हानि होना बताया जाता है और सबसे पहले भगवान की मूर्ति, फोटो,और पूजा का स्थान को नाले या नदी में फेंक दिया जाता है और इसकी दीक्षा दी जाती है। लोग भी पूरी तरह से इन धर्मो में आसानी से शामिल हो जाते है। इन्हे कई प्रकार का लालच दिया जाता है और तो और भगवान की पूजा नही करना, मंदिर नही जाना, भगवान की प्रसाद नही खाना, किसी भी प्रकार का चंदा नही देना, लेकिन भंडारे ने भोजन कर सकते है । परमात्मा एक में पूजा हनुमान जी कि की जाती है मगर हनुमान जी के मंदिर जाना वर्जित है तो ये कैसा हनुमान जानकारी के अनुसार परमात्मा एक वाले जाग्रत हनुमान की पूजा करते है और मूर्ति पूजा नही करते जबकि उन्हे भी पता है की हनुमान दो नही है मगर अंधविश्वास इतना कूट कूट कर भरा दिया जाता है की बाकी का सोचते ही नही है। इतना ही नही खुद के परिवार में अगर भगवान की पूजा हो रही तो ये पूजा में नही जाते।

 

अज्ञानता की कमी

               अगर हम कहे तो अति संयोक्ति नही होगी जब ये हिंदू धर्म में थे ना कभी अगरबत्ती लगती है और ना नहाने का समय जब समय मिल जाए तब नहाते है जिसके चलते इनके शरीर में नेगेटिव ऊर्जा भरने लगती है और जैसे ही ये धर्म परिवर्तन करते है तब से सुबह 5 बजे इनका नहाना प्रार्थना रोज दोनो समय करते है जिसके कारण इनमे पॉजिटिव ऊर्जा आने लगती है और ये समझते हैं हमे ईसाई धर्म या परमात्मा एक जुम्मन बाबा इनकी रक्षा कर रहा है।

इसमें नौकरी वाले भी शामिल

एसे अनेकों सरकारी कर्मचारी भी है जिन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिए है कुछ क्रिश्चन और कुछ परमात्मा एक धर्म ले लिए है एसे कर्मचारियों को देख छोटे तबके के लोग आसानी से अपना धर्म परिवर्तन कर रहे हैं जिनके रोकने के अति आवश्यकता है वरना इन लोगों की ताकत इतनी बड़ जायेगी की हिंदुओ को मंदिर जाना मुश्किल हो जायेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular