जराहमोहगांव में “आनंद उत्सव का आयोजन हुआ विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
सुशील उचबगले
कटंगी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जराहमोहगांव के प्रांगण में 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को आनंद उत्सव का आयोजन किया गया! जहां समूह स्तर पर खेलकुद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए! उत्सव में पड़ोसी ग्राम पंचायत अर्जुनी; बाहकल एवं ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के नीम चौक के वॉलीबॉल टीम ने भी हिस्सा लिया! आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेलकूद वॉलीबॉल कब्बड्डी खो खो बोरा दौड़ ;चम्मच दौड़ रस्सी दौड़ कुर्सी दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत भजन सुगम संगीत नृत्य आदि आयोजन हुआ! जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया! जहां प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के युवा सरपंच योगेश /द्वारका प्रसाद डोंगरे सचिव भोजराज पोरगडे: जनपद सदस्य राजेश्वरी / शारदा डहरवाल अर्जुनी सरपंच विनोद गण पांडे बाहकल सरपंच श्रीमती योगेश्वरी/ राधे लाल राहंगडाले ;संकुल प्राचार्य यु एस परतें एवं संकुल शाला के समस्त स्टाफ ने माता सरस्वती पूजन कर आंनद उत्सव आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ! यहां प्रतियोगिता में तीनों ही ग्राम पंचायत के प्रतिभागियों (छात्र-छात्राओं) को ग्राम पंचायत की ओर से पुरस्कृत किया गया! कार्यक्रम में उपस्थित युवा सरपंच योगेश डोंगरे ने कहा कि- यह कार्यक्रम प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता की भावना से राज्य सरकार के निर्देशानुसार आनंद उत्सव का आयोजन किया गया है! जिसमें स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! इस आनंद उत्सव के दौरान युवाओं का उत्साह वर्धन भी किया गया एवं पोषण स्वरुप पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह बच्चों युवाओं को वितरित किए गए तथा स्वल्पाहार और मिठाई भी वितरित किए गए । राज्य सरकार की इस मुहिम से युवाओं में अच्छा खासा उत्साह एवं जोश भी नजर आ रहा है! वही उत्साह से जुड़ी जानकारी देते हुए सचिव भोजराज पोरगडे एवं अर्जुनी सरपंच विनोद गड़पाडे बहाकल सरपंच श्रीमती योगेश्वरी /राधेलाल राहंगडाले ने बताया कि-जीवंत सामुदायिक जीवन और नागरिकों की जिंदगी में आनंद का संचार करता है! इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आनंद उत्सव का यह कार्यक्रम पुरे प्रदेश में मनाया जा रहा है।