जामुनपाने परिवार ने करवाया नगर भोजन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम गोरेघाट निवासी श्री भाउलाल पिता स्वर्गीय श्री रतिराम जामुनपाने द्वारा सह परिवार सहित ग्राम में नगर भोजन का अयोजन किया गया जिसमें रात्रि में हनुमान मन्दिर में जागरण रखा गया इसके पश्चात् सुबह हवन पूजन के साथ दहिकाला किया गया दहिकाला के पश्चात् प्रसादी दी गई उसके पश्चात शाम में पूरे गांव का नगर भोजन करवाया गया। ज्ञात हो कि भाऊलाल जामुनपाने द्वारा यह दूसरी बार नगर भोजन कराया गया जिसने ग्राम गोरेघाट के अलावा कुड़वा, हेटी, भोंडकि आदि ग्राम के लोगो ने प्रसादी ग्रहण किया। भाऊलाल के परिवार में पत्नि श्रीमति पुष्पा जामुनपाने सहित तीन पुत्र मुकेश, लोकेश, अखिलेश और दो बहुए सुनीता, दीपिका है।