HomeMost Popularजामुनपाने परिवार ने करवाया नगर भोजन

जामुनपाने परिवार ने करवाया नगर भोजन

जामुनपाने परिवार ने करवाया नगर भोजन

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट

ग्राम गोरेघाट निवासी श्री भाउलाल पिता स्वर्गीय श्री रतिराम जामुनपाने द्वारा सह परिवार सहित ग्राम में नगर भोजन का अयोजन किया गया जिसमें रात्रि में हनुमान मन्दिर में जागरण रखा गया इसके पश्चात् सुबह हवन पूजन के साथ दहिकाला किया गया दहिकाला के पश्चात् प्रसादी दी गई उसके पश्चात शाम में पूरे गांव का नगर भोजन करवाया गया। ज्ञात हो कि भाऊलाल जामुनपाने द्वारा यह दूसरी बार नगर भोजन कराया गया जिसने ग्राम गोरेघाट के अलावा कुड़वा, हेटी, भोंडकि आदि ग्राम के लोगो ने प्रसादी ग्रहण किया। भाऊलाल के परिवार में पत्नि श्रीमति पुष्पा जामुनपाने सहित तीन पुत्र मुकेश, लोकेश, अखिलेश और दो बहुए सुनीता, दीपिका है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular