नोहटा थाना क्षेत्र की घटना
दमोह। नोटा थाना अंतर्गत जबलपुर स्टेट हाईवे जिन्ना तिराहे के समीप शनिवार को एक मासूम ट्रक के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए पुलिस ने आरोपी वाहन को जप्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार गीतेश्वरी पुत्री राघवेंद्र लोधी निवासी गाना मैली थाना जबेरा अपने पिता के साथ कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी इसी दौरान मासूम बालिका अचानक सड़क पर चली गई और दमोह से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 36 एच 1326 से उसकी टक्कर हो गई।
ट्रक चालक ने किया बचाने का प्रयास
बताया जा रहा है कि अचानक बालिका के सड़क पर आने पर ट्रक चालक ने उसे बचाने और ट्रक रोकने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और घटना के बाद उसने ट्रक को पीछे किया और क्लीनर के साथ ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल ही स्थानीय लोगों ने हंड्रेड डायल को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने बच्ची को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इनका कहना है
ट्रक को मौके से जप्त कर लिया गया है। नंबर के आधार पर ट्रक किसका है एवं उसे कौन चालक चला रहा था इसकी जांच की जा रही है।
विकास चौहान
नोहटा थाना प्रभारी