HomeMost Popularडहरवाल कलार समाज का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

डहरवाल कलार समाज का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

डहरवाल कलार समाज का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
समाज में अंतर्जातीय विवाह पर संगठन सख्त: शिवाजी बाविसताले

बालाघाट। डहरवाल कलार समाज संगठन बालाघाट के द्वारा नगर के कमला नेहरू हॉल बालाघाट में जिला स्तरीय बैठक ( सम्मेलन), सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डहरवाल सामाज को नई दिशा की ओर अग्रसर होने के लिए सामाजिक चर्चा की हैं। वहीं डहरवाल कलार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष शिवाजी बाविसताले के द्वारा समाज में चल रहे अंतर्जातीय विवाह पर विशेष चर्चा की गई।
आयोजन का भगवान सहस्त्रबाहु की छायाप्रति पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा अर्चना कर शुरुआत की गई, जिसमें प्रमुख अथितियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारियों के हस्ते सम्मानित किया गया। इस आयोजन में समाज की गतिविधियों पर मंचासिन रहें पदाधिकारी गणों ने बारी बारी से विषय आधारित चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला संगठन के द्वारा किया गया जिसमें प्रांतीय समिति से रामसेवक राठौर, भिकलाल गड़पंडे, राजू बाविस्ताले, श्रीराम सुहागपुरे, देवलाल सोनवाने, घनश्याम भौरगड़े, महेंद्र लोनारे, महेतलाल डहरवाल, विजय बिठले एवं बालाघाट जिला समिति से जिला अध्यक्ष शिवाजी बाविसताले, प्रयागराज सोहागपुरे, किशोरीलाल डहरवाल, रोहित डहरवाल, विजय बाविसताले, परदेशी राठौर, बिहारीलाल डहरवाल, सुशील उच्चीबगले, राजेंद्र डहरवाल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज डहरवाल, सेवकराम डहरवाल, मुन्नालाल डहरवाल, सोभेंद्र डहरवाल, रवि डहरवाल, रामप्रसाद डहरवाल, रामराज सुहागपुरे, देवलाल सोनेकर, दुर्गा प्रसाद बाविसताले, डी.सी. डहरवाल, आशीष गडपंडे, सुजीत डहरवाल सहित अन्य सामाजिक लोगों की उपस्थिति में सामाजिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह हुआ आयोजन
इस गरिमामयी आयोजन में प्रान्तीय, जिला, तहसील तथा ग्राम समितियों के पदाधिकारियों, सामाजिक भाई-बहनों व युवाओं की उपस्थिति में वर्ष 2023 के 10 वीं एवं 12 वीं के प्रतिभावान छात्रों, विशेष सामाजिक प्रतिभा सम्मान, ग्राम समिति पदाधिकारी सम्मान, वर्ष 2023 में सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान भगवान सहस्त्रबाहु की छायाप्रति, श्रीफल, शाल और सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का विवरण जिला कोषाध्यक्ष किशोरीलाल डहरवाल की उपस्थिति में तहसील सचिव राजेंद्र साकरे के द्वारा प्रस्तुत किया गया, साथ ही संपूर्ण जिले के वे सामाजिक बंधु जिन्होंने वर्ष के दौरान स्वर्ग की ओर प्रस्थान किया है उन दिवंगत आत्माओं को जिला स्तरीय सभा में सभी के द्वारा विनम्र श्रृद्धांजली अर्पित की गयी।

समाज में जागरुकता जरूरी: शिवाजी बाविसताले
डहरवाल कलार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष शिवाजी बाविसताले ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज एक परिवार हैं, लेकिन आज भी समाज में जागरुकता की कहीं ना कहीं कमी दिखाईं पड़ रहीं हैं और उसका कारण है कि समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं होते, जिससे कि बैठक में समाज को विकसित करने के लिए चर्चा होती हैं। इस बार निर्णय लिया गया है कि आगामी वर्ष में उस ग्राम समिति को उत्कष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा, जो वर्ष के दौरान अपने ग्राम में सामाजिक दायित्व का निर्वहन संगठन के पूर्व में निर्णय और समाज के लोगों के भाव को ध्यान में रखकर करेंगे । वहीं उन्होंने अंतर्जातीय विवाह पर कहा कि शासन के द्वारा अंतर्जातीय विवाह कराया जाता हैं, वहीं जब शासन के द्वारा शासकीय फार्म भरा जाता है तो जाति विशेष पूछा जाता हैं, लेकिन समाज में अंतर्जातीय विवाह कर समाज और अपने परिवार को अपमानित कर रहे हैं। वहीं समाज के द्वारा इस प्रकार से हो रहें अंतर्जातीय विवाह पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है जिससे हमारे समाज को अपमानित महसूस ना करना पड़े। समाज के बच्चें शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बड़ रहें हैं यह समाज के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं और समाज भी निरंतर विकास कार्यों के लिए आगे बढ़ता जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा हैं। समाज संगठन गरीब होनहार बच्चों को आगे बड़ाने के लिए मार्गदर्शक के रुप में हर संभव प्रयास कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular