16 Mar 2025, Sun

डहरवाल कलार समाज तहसील अध्यक्ष बने=सुशील उचबगले

डहरवाल कलार समाज तहसील अध्यक्ष बने=सुशील उचबगले

डहरवाल कलार समाज तहसील अध्यक्ष बने=सुशील उचबगले 

सुशील उचबगले 

गोरेघाट/तिरोड़ी 

     डहरवाल कलार समाज बालाघाट के जिला कार्यकरिणी के अध्यक्ष श्री शिवाजी बावीसताले के मार्गदर्शन में समस्त बालाघाट जिलों के तहसीलों के चुनाव संपन्न किए गए जिसमे तहसील कार्यकरिणी का गठन प्रत्येक तीन वर्ष में होता है जिसमे तहसील तिरोड़ी का ग्राम गोरेघाट में किया गया जिसमे तिरोड़ी तहसील के अध्यक्ष सर्वसम्मति श्री सुशील उचबगले को बनाया गया। कार्यकारिणी में श्री हितेष डहरवाल सचिव गोरेघाट, श्री शिवकुमार शिवने कोषाध्यक्ष गोरेघाट, उपाध्यक्ष श्री नोकेश डहरवाल अर्जुंटोला, श्री धनराम राठौर महकेपार, सहसचिव श्री रामराज उचबगले बड़पानी, श्री अनकलाल आशापुरे कन्हडगांव, सदस्य श्री राजेंद्र आवरपाने अर्जुनटोला, श्री अनिल बिटले गोरेघाट, श्री ओमप्रकाश डहरवाल हरदोली, श्री रवि मंडलेकर भोंडकी, श्री विजय शिवने महकेपार, श्री आशीष डहरवाल प्रचार मंत्री अर्जुनटोला, श्री सुनील मंडलेकर संगठन मंत्री तिरोड़ी, एवम श्री भाउलाल आवरपाने जी तिरोड़ी को संरक्षक बनाया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री शिवाजी बावीसताले डहरवाल कलार समाज अध्यक्ष द्वारा सहस्त्र बाहु भगवान की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात् समस्त कार्यकारिणी जिसमे श्री प्रयागराज सुहागपुरे एवम समस्त पदाधिरीगण जिला डहरवाल कलार समाज बालाघाट ने बारी बारी बारी से सभी पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने सहस्त्र बाहु भगवान की पूजा की गई तत्पचात श्री शिवाजी बावीसताले ने अपने उद्बोदन में कहा की सभी ग्राम समिती के माध्यम से अंतर्जातीय विवाह को रोकने हेतु प्रयास किया जाए । इस कार्यक्रम में डहरवाल जिला समिति के अलावा श्री उत्तमचंद सोनगड़े, श्री दुर्गा प्रसाद बावीसताले, श्री रोहित डहरवाल, श्री देबीलाल जामुनपाने , श्री नरेश जामुनपाने, श्री रमन बिटले उपाध्यक्ष प्रांत समिति, श्री शिवशंकर मंडलेकर, श्री मदन लाल बेलखड़े, श्री कुलदीप जामुनपाने, श्री खड़श्यालाल सोनेकर, श्री दुर्गा लाल शिवने, श्री मुकेश जामुनपाने, श्री ठाकुर प्रसाद जामुनपाने, श्री ज्ञानीराम जामुनपाने, श्री सुधीर शिवने, श्री प्रकाश उचबगले, श्री प्रमोद शिवने, श्री मनोज बिटले, श्री सुकचंद उचबगले, श्री राजू बेलखडे, श्री मदन लाल बिटले, आदि समस्त तिरोड़ी तहसील के ग्रामों सभी में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।

oplus_131074

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *