HomeMost Popularतीन बाइकें, चौदह युवक: स्टंट दिखाते थाने के सामने से निकले।...

तीन बाइकें, चौदह युवक: स्टंट दिखाते थाने के सामने से निकले। देवरनियां पुलिस दौडी पकडने, हाथ नहीं लगे। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों बाइकों का काटा चलान।

तीन बाइकें, चौदह युवक: स्टंट दिखाते थाने के सामने से निकले।
देवरनियां पुलिस दौडी पकडने, हाथ नहीं लगे।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों बाइकों का काटा चलान।
हरीश गंगवार
देवरनियां। बरेली-नैनीताल फोरलेन पर तीन बाइकों पर चौदह युवकों‌ ने स्टंट दिखाते हुए सफर तय किया। औत यह देवरनिया थाने के सामने से निकल गये। बाद मे जब पुलिस इन्हे पकडने दौडी,मगर तब तक स्टंट करते युवक निकल चुके थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों बाइकों का चलान कर दिया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें तीन बाईकों पर चौदह युवक जान जोखिम में डाल सफर कर रहे हैं,एक बाइक पर छह बाकी दो पर चार-चार युवक बैठे स्टंट दिखाते हुए रील बनाते बरेली-नैनीताल फोरलेन से गुजर रहे हैं। यह वीडियो रविवार का है। रास्ते मे पडने वाली कोतवाली देवरनियां के सामने से भी यह युवक गुजरे,मगर पुलिस इन्हे रोक नहीं पाई। जब तक थाने से पुलिस इन्हें पकडने निकली,तब तक वह निकल चुके थे। इंस्पेक्टर देवरनियां इन्द्र कुमार के मुताबिक जब जानकारी लगी, तो स्टंट दिखाने वाले युवकों को पकडने के लिए पुलिस को भेजा गया,मगर वह हाथ नहीं लगे।
इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गये।
फोटो— बाईकों पर रील बनाते सफर कर रहे युवक।
” वायरल वीडियो मे दिख रहे नम्बर से तीनों बाइकों का चलान करा जा रहा है। मामला रविवार सुबह का है। जब हमे जानकारी लगी,तो पकडने के लिए पुलिस को भेजा था, मगर तब तक वज निकल चुके थे।
— इन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर देवरनिया ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular