तेली समाज ने मां कर्मा देवी की मनाई जयंती
सुशील उचबगले की रिर्पोट
गोरेघाट
तेली साहू समाज बोथरा तिरोड़ी मैं बड़े उल्लास के साथ मां कर्मा देवी जयंती वार्षिक उत्सव मनाया गया यह समाज के द्वारा मनाया जाने वाला प्रथम वर्ष है मां कर्मा देवी का मंदिर बनाने हेतु भूमि पूजन किया गया इसमें आसपास के सभी ग्रामों से साहू समाज तेली समाज के लोग एकत्रित हुए इसी क्रम मैं पाथरवाड़ा रोड कटंगी में भी मा देवी कर्मा का मंदिर बनाने हेतु भूमि पूजन किया गया तत्पश्चात सभी को भंडारा कर महा प्रसादी वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सागर बिसेन बीजेपी नेता एवं लाल बहादुर रंगडाले संस्कृत भारती प्रांत संपर्क प्रमुख एवं चंद्रदीप साहू स्वास्थ्य विभाग कटंगी से उपस्थित रहे मां कर्मा जयंती की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं भगवान जगन्नाथ को अपने हाथ से मां कर्मा बाई ने खिचड़ी खिलाई इस बारे में भी वर्णन किया और अपने समाज पर गर्व करने की बात कही इसी कार्यक्रम में यह भी बताया गया भारत के श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी साहू समाज से आते हैं छत्तीसगढ़ मां कर्मा जयंती के उपलक्ष में अवकाश घोषित किया गया है यह हमारे समाज के लिए गर्व की बात है एवं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष हर बाजी आगाशी उपाध्यक्ष आनंद राव कावरे सचिव सुरपाल लांजेवर श्री संजय जी बड़वाईक ब्लॉक अध्यक्ष तेली साहू समाज कटंगी श्री दुर्गा प्रसाद हटवार ब्लॉक संयोजक कटंगी श्री वीरेंद्र भूरे ब्लॉक सचिव कटंगी श्री शारदा चाकोले कटंगी श्री राजेंद्र लांजेवर कटंगी श्री जितेंद्र साहू ब्लॉक समन्वयक कटंगी श्री कमलेश श्रीमती कमलेश चकोते अध्यक्ष महिला मोर्चा कटंगी श्री उषा साहू ब्लॉक संयोजक महिला मोर्चा कटंगी श्रीमती जानकी बड़वाईक कटंगी सुरपाल लांजेवर योगेश आगाशे पवित्र लाजवाब धनपाल आगाशे उग्रसेन लाजवाब प्रवीण आगाशे अशोक आगाशे उपस्थित रहे सभी समाज से आए लोग लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे सभी ने मां कर्मा देवी के जयकारे लगाए और सभी ने तन मन धन सहयोग करने का आश्वासन दिया चंद्रवीर साहू हमें आए सभी अतिथि जनों का एवं सभी सजातीय बंधुओं का आभार प्रदर्शन किया