निकेश जामुनपाने ने किया गांव तथा समाज का नाम रोशन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
बालाघाट जिले के गोरेघाट निवासी कलार समाज का गौरव निकेश जामुनपाने पिता श्री रूपन जामुनपाने ने स्टेनो ग्राफर की परीक्षा पास करने के बाद जल संसाधन विभाग में स्टेनो ग्राफर बनाए गए है। उन्हें भोपाल में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। निकेश ने बताया कि वर्ष 2023 में समूह 4 शीघ्र लेखन संयुक्त परीक्षा दी थी, उसके पश्चात् फरवरी 2024 में परिणाम आया परिणाम पश्चात सारे कागजों की जांच प्रक्रिया पूर्ण की गई, उसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
दी बधाई
डहरवाल कलार समाज के तहसील अध्यक्ष श्री सुशील उचबगले सहित भू पू सरपंच श्री रमन बिटले, श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, श्री अशोक डहरवाल, अनिल बिटले अध्यक्ष कलार समाज गोरेघाट तथा समस्त कलार समाज एवं ग्रामीणों ने बधाई दी तथा और अधिक समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।