HomeMost Popularपीथमपुर। रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा। और 30...

पीथमपुर। रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा। और 30 या 31 अगस्त को कब भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।

पीथमपुर। रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया जायेगा। और 30 या 31 अगस्त को कब भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार मंगलवार की रात बुधवार यानी कि आप 30 अगस्त को रात 9:00 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं या फिर गुरुवार 31 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक बांध सकते हो इस बार बुधवार को भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व बुधवार को रात 9 बजे बाद मनाया जायेगा। इस पर्व में राखी बांधने से पहले बहनों द्वारा भाइयों का मुंह मीठा किया जाता है और तिलक लगाया जाता है। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी पीथमपुर शहर में मिठाई की दुकानें सज गईं। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी जमकर की जा रही है। आज से ही सुबह बाइक और बसों से बहनें भाई के घर जा रही। और कहीं-कहीं भाई भी अपनी बहनों के घर जाकर राखी बंधवायांगे। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिलेगा। भाइयों द्वारा बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी जाएगी। रक्षाबंधन का त्योहार धार,पीथमपुर,सागौर,इंडोरामा, महू, और सागौरकुटी में धूमधाम से मनाया जायेगा । इस दौरान हर जगह चहलपहल रहेगी |भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास से मनाया जायेगा। इस अवसर पर बहनों द्वारा भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्रम्परिक त्योहार मनाया जाता है। बुधवार को बहन शुभ मुहूर्त में राखी बंधने अपनी भाईयो के घर पहुंच चुकी है। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त गुरुवार सुबह 7.30 बजे तक रहेगा। इस कारण बहनों ने अलसुबह भी राखी बांधने जाना पडेगा।

पीथमपुर नगर के अलावा हर क्षेत्र में भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा। रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन से राखी बंधवाने के बाद लोगों ने अपने घर खीर, पूड़ी, मिठाई,आदि परंपरागत पकवानों को बना कर खाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular