HomeMost Popularपुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन करते हुए सकुशल गुमशुदा को उसके...

पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन करते हुए सकुशल गुमशुदा को उसके परिवार से मिलाया जनपद पुलिस का प्रशंसनीय कदम

*जनपद सीतापुर*
यूपी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर
गुमशुदा को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया
दिनांकः-15.10.2022
पुलिस अधीक्षक  घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपदीय पुलिस को गुमशुदा/अपह्रता की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 14.10.2022 को डायल-112 कर्मचारीगण द्वारा एक विक्षिप्त गुमशुदा व्यक्ति थाना क्षेत्रान्तर्गत घूमते हुए मिला जिसे थाने पर लाया गया, जो अपना नाम रिजवान बता रहा था। काफी मशक्कत के पश्चात उसके परिजनों से जरिये दूरभाष सम्पर्क हो पाया तथा उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। जिस पर रिजवान उपरोक्त के पिता मो0 नजीर पुत्र स्व0 जादे तथा भाई मैनुद्दीन पुत्र मो0 नजीर निवासीगण लठावर खास पोस्ट व थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर उपस्थित थाना आये तथा उनके द्वारा बताया गया कि उनका लड़का/भाई विक्षिप्त है तथा उसका इलाज किछौछा शरीफ जनपद अकबरपुर में चल रहा है। करीब 15-16 दिन से वह वहां से गायब हो गया था। काफी तलाश की गई परन्तु कुछ पता नहीं चल पाया। रिजवान की गुमशुदगी के सम्बन्ध में सूचना थाना बसरवारी व थाना अकबरपुर जनपद अकबरपुर में भी दी गयी थी। जब थाना मिश्रित पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि उनका लड़का/भाई थाने पर है तब अपने लड़के/भाई को लेने थाने पर आये है। गुमशुदा रिजवान को उनके पिता मो0 नजीर तथा भाई मैनुद्दीन के सुपुर्द कर थाने से सकुशल रूखसत किया गया। परिजन द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
पुलिस टीमः-
1.हे0 का0 सुर्यमणि शुक्ला
2.हो0गा0 सर्वेश कुमार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular