प्लंबिंग का काम दिलाने के बहाने प्लंबर से 96 लाख रुपए की ठगी।
प्लंबिंग का काम दिलाने के बहाने खारघर सेक्टर-27 में रहने वाले प्लंबर से 96 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने में आया है। नवी मुंबई के खारघर सेक्टर-27 के रंजनपाड़ा में नीतीश कुमार प्रजापति अपने परिवार के साथ रहता है और प्लंबर का काम करता है। ठगी करने वाला आरोपी सचिन बिलुर खारघर सेक्टर-18 का रहने वाला है। जून 2020 में नीतीश कुमार और सचिन बिलूर दोनों काम के सिलसिले में मिले थे। जिसके बाद सचिन बिलूर फोन पर नीतीश कुमार के संपर्क में रहा और उसे प्लंबिंग का काम दिलाने का लालच दिया। उसके बाद उसके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। मार्च 2021 में नीतीश कुमार ने नौकरी पाने की आस में सचिन के व्हाट्सएप पर अपने दस्तावेज भेजे थे। उस समय आरोपी सचिन बिलूर ने दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करते हुए नीतीश कुमार के आधार पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाया। उसने एक ही दस्तावेज का इस्तेमाल कर 7 अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लाखों रुपये का कर्ज लिया। मार्च 2022 में, डीसीबी बैंक ने नीतीश कुमार से संपर्क किया और उन्हें उनके नाम पर कर्ज के बारे में सूचित किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने पुलिस में कंप्लेन लिखवाई और पुलिस अपने काम पर लग गई। खारघर पुलिस ने जालसाज सचिन बिलूर के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Report : Akshay Dhawan