ट्रांसफॉर्मर से तेल चुराने का खुलासा।
दो चोर भेजे गये जेल।
देवरनिया। ट्रांसफॉर्मरों से तेल चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कोतवाली देवरनिया के कस्बा रिछा मे सप्ताह भर मे दो विधुत ट्रांसफॉर्मरों से तेल चोरी हुआ था,जिसकी रिपोर्ट विधुत उपकेन्द्र देवरनिया के अवर अभियन्ता रामदेव वर्मा ने अज्ञात मे दर्ज कराई थी। चौकी रिछा पुलिस ने ट्रांसफॉर्मरों से तेल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार ने बताया कि चौकी रिछा इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार शर्मा व सिपाही सत्यवीर,आशीष कुमार, शुभव के साथ रिछा के मोहल्ला मस्तान निवासी मोहम्मद जुनैद उर्फ चवन्नी व जामा मस्जिद के पीछे रहने वाले मोहल्ला बाजार निवासी आरिफ उर्फ पद्दा को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।