सोशल मीडिया में युवती के फोटो वायरल करने के आरोपी गये जेल।
हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली पुलिस ने सोशल अधिनियम में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया ।
एक सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव बैकर नन्दा निवासी मोहनस्वरुप ने देवरनियां कोतवाली में गांव के ही पुष्पेन्द्र,सुरेन्द्र, सोवरन कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील फोटो वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें मोहनस्वरुप का आरोप है। कि इन तीनों युवकों ने उसकी पुत्री के चोरी से फोटो लेकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिये जिससे पुत्री का रिश्ता टूट गया है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी और दिन शुक्रवार को देवरनियां इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ सभी तीनों वांछित अपराधियों पुष्पेन्द्र,सुरेन्द्र, सोवरन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया ।
बरेली के कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया में युवती के फोटो वायरल करने के आरोपी गये जेल।
RELATED ARTICLES