रोडवेज ने बाइक सवार को रौंदा, दो की हुई मौत
संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ रामपुर और मीरगंज की सीमा पर स्थित धनेली पूर्वी गांव (लभारी चौकी) के पास की है। तेज रफ्तार रोडवेज ने बाइक सवार को रौंदा, युवक और युवती की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ौली निवासी कपिल उम्र 24 वर्ष एवं शाही थाना क्षेत्र के गांव चकदहा भगौती पुर निवासी सुमन बाइक द्वारा एक निजी अस्पताल में इंटरव्यू देने के लिए मुरादाबाद जा रहे थे। (मीरगंज लभारी चौकी) धनेली पूर्वी गांव के पास उनकी बाइक में रोडवेज ने जोर दार टक्कर मार दी, सूचना पाकर मीरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तथा दोनो को मिलक के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दोनों की मौत से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस ने रोडवेज व बस चालक को हिरासत में ले लिया है, और रोडवेज को थाना परिसर में खड़ा करा दिया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट