HomeMost Popularबालाघाट के विकास पर हर मंगलवार को होगी समीक्षा

बालाघाट के विकास पर हर मंगलवार को होगी समीक्षा

बालाघाट के विकास पर हर मंगलवार को होगी समीक्षा

नगर विकास समिति के गठन के साथ पहली बैठक में भूमि चिन्हाकन पर हुई चर्चा


बालाघाट 25 सितम्बर 24/कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बालाघाट नगर विकास के लिए नगर विकास समिति का गठन किया गया है। इस समिति की साप्ताहिक रूप से नियमित बैठकें आयोजित होगी। समिति की पहली बैठक मंगलवार देर शाम को आयोजित हुई। इसमें मुख्य रूप से नगर विकास के लिए शासकीय भूमियों के चिन्हांकन पर फोकस किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने एसडीएम श्री गोपाल सोनी से नगर विकास में आवश्यक कार्यालयों के अलावा व्यवस्थित सड़के और अन्य सुविधाजनक स्थल निर्माण के मामलें में भूमि की जानकारी ली। एसडीएम श्री सोनी ने बताया कि शहर में अलग-अलग स्थानों पर भूमि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानी गई है। चिन्हांकित भूमि के समुचित उपयोग के बारे में आवश्यकताए जानी गई है। बैठक में नगर के वर्तमान स्वरूप पर भी चर्चा की गई है।

नगर विकास समिति की हर मंगलवार को होगी बैठक

कलेक्टर श्री मीना ने नगर विकास समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री शहरी मप्र पूर्व क्षेत्र विविकंलि बालाघाट, पुलिस अधीक्षक, मुख्य नपा अधिकारी बालाघाट को रखा है। इस समिति की बैठक अब नियमित रूप से मंगलवार को आयोजित होगी।

नगर के प्रबुद्धजनों के साथ हुई बैठक

बुधवार सुबह नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर व नगर के प्रबुद्धजनों के साथ नगर विकास के मसलों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से नगर में स्थापित विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहें। उन्होंने नगर में खेल गतिविधियों को सक्रियता से सम्पादित कराने के लिए खेल मैदान सुरक्षित रखने पर विचार रखें। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि खेल गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से निर्धारत करने के लिए ऐसे स्थल खोजे जाएंगे। जहां पृथक से खेल मैदान का निर्माण किया जा सकें। कलेक्टर श्री मीना ने सीएम राइज स्कूल मैदान व स्कूल की अनिवार्यता के नॉमर्स के सम्बधित भी बताया गया। साथ ही उन्होंने नगर में स्विमिंग निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि प्रदान करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular