HomeMost Popularबिजली वसूली में बिजली कंपनी के कर्मियों द्वारा किए गए अमर्यादित, असम्मानजनक...

बिजली वसूली में बिजली कंपनी के कर्मियों द्वारा किए गए अमर्यादित, असम्मानजनक व्यवहार को लेकर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

सागर
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड सागर संभाग, रहली के अधीनस्थ वितरण केंद्र देवरी के ग्रामीण/शहरी में पदस्थ विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओ से अशालीन, व्यवहार करने एवं कर्त्तव्य पालन में उदासीनता व लापरवाही करने पर जिला कलेक्टर  दीपक आर्य ने सख्त कार्यवाही की है । कलेक्टर के निर्देश पर मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के अधीक्षण यंत्री (संचालन/ संधारण) वृत्त ने क्वेश कार्प प्रा.लिमि.,बंगलरू के आउट सोर्स के 2 कर्मियों की सेवायें समाप्त कर दी गई है। इसी प्रकार कंपनी के सागर संभाग रहली के अधीनस्थ वितरण केंद्र देवरी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पदस्थ दो 2 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

 

जिले के थाना देवरी अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड देवरी में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओ के घर राजस्व की वसूली करने पहुंचे विद्युत कर्मियों द्वारा मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिला से आपत्तिजनक, अशालीन व्यवहार का मामला सामने आया था।
उक्त मामला कलेक्टर श्री दीपक आर्य के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर आउट सोर्स के विद्युत कर्मी अकुशल कार्मिक विवेक रजक और अर्धकुशल कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से पृथक किया गया। साथ ही विवेक रजक के विरुद्ध थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज की गई है। आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है ।

देवरी ( ग्रामीण) में पदस्थ देवेंद्र मिश्रा लाइन परिचारक श्रेणी दो को राजस्व वसूली कार्य में बिजली उपभोक्ताओं से अशालीन व्यवहार करने, कर्त्तव्य में उदासीनता व लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय संभाग कार्यालय सागर कर दिया गया है । एक अन्य देवरी( शहर) में पदस्थ लाइन परिचारक श्रेणी दो शिवकुमार शर्मा को भी राजस्व वसूली के कार्य के दौरान सम्मानीय विद्युत उपभोक्ता से शालीनतापूर्वक व्यवहार न कर कर्तव्यपालन में उदासीनता/ लापरवाही बरतने के फलस्वरुप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उनका मुख्यालय भी संभाग कार्यालय सागर नियत किया गया है। एवं संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी स्थापित की गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular