विजय निरंकारी सागर
महापौर ने किया सागर की पहली स्मार्ट मिल्क पार्लर का शुभारंभ।
सागर-बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ द्वारा जीवन बीमा निगम के पास खेल परिसर के सामने एकता कॉलोनी में सागर के पहले श्री कृष्णा स्मार्ट मिल्क पार्लर का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमराज सेन पटेल नेकी नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने भगवान गणेश का पूजन अर्चन कर संचालक अशोक कुमार यादव मुन्ना को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सनातन समाजसेवी दिनेंद्र पांडे पार्षद नरेश यादव रुपेश यादव डब्बू साहू रमेश मुन्ना रावत धर्मेंद्र मिश्रा सहित एम आई सी के कई सदस्य पार्षद गण और एकता कॉलोनी के निवासी उपस्थित थे !