HomeMost Popularबुलदशहर पुलिस ने एक ही रात में सर्राफा से लूट की घटना...

बुलदशहर पुलिस ने एक ही रात में सर्राफा से लूट की घटना में वांछित 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया

*बुलंदशहर यूपी*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*स्थान बुलंदशहर*

*पुलिस ने एक ही रात में सर्राफा से लूट की घटना में वांछित 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया*

*एंकर*
बुलंदशहर में ख़ाकी अपराधियों का काल बन गई, यहां पुलिस ने एक ही रात में सर्राफा से लूट की घटना में वांछित 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बुलंदशहर की नगर पुलिस ने इनामी आशीष और खुर्जा नगर, खुर्जा देहात व पहासू पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अब्दुल नाम के इनामी को मार गिराया है। बता दें कि मुठभेड़ मरने वाले दोनों इनामी बदमाशों पर क़रीब एक-एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि इन दोनों पर दो महीने पहले बुलन्दशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा अड्डे पर दिन दहाड़े एक सर्राफा को गोली मारकर उसकी दुकान लूटने का भी आरोप था। मामले में पुलिस इनके कई साथियों को तो पहले ही जेल भेज चुकी थी मग़र आशीष व अब्दुल घटना में वांछित चल रहे थे। काबिल-ए-गौर है कि सर्राफा से लूट की इसी घटना में बुलन्दशहर पुलिस की ओर से दोनों बदमाशों पर 50-50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में मरने वाले आशीष की पहचान बुलन्दशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐमनपुर निवासी के रूप में हुई है। जबकि अब्दुल खुर्जा देहात के गांव भटवारा का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों की माने तो मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन दोनों बदमाशों की घेराबंदी की गई थी मग़र खुद को पुलिस के बीच घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें पहासू में अब्दुल और बुलंदशहर नगर में आशीष ढेर हो गया। हालांकि इस मुठभेड़ में बुलन्दशहर नगर में आशीष की गोली लगने से आवास विकास चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर परवेज़ चौधरी व सिपाही वीरेंद्र सिंह घायल हुए हैं जबकि पहासू में हेड कांस्टेबल सितम सिंह को अब्दुल की गोली लगी है।
आपकी टीवी स्क्रीन पर ये दो तस्वीरें हैं, एक तस्वीर अब से करीब दो महीने पहले की वह सीसीटीवी फुटेज है जिसमें बेखौफ अपराधी दिन दहाड़े दुकान लूटने से पहले खौफ़ क़ायम करने के लिए सर्राफा को गोली मारकर उसकी दुकान लूटते नज़र आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर आज की है जिसमें घटना में वांछित आशीष और अब्दुल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
हालांकि आशीष का परिवार इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहा है, मग़र एसएसपी ने इन बातों को भ्रामक बताते हुए पूरी कार्रवाई को कानून के दायरे में बताया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने दावा किया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों थाना क्षेत्रों में बदमाशों की घेराबंदी की गई थी मग़र इस दौरान आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, एसएसपी का दावा है कि बदमाशों की कई गोली पुलिस की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी लगी हैं। जबकि उसके अलावा पुलिस के एक दरोगा समेत 3 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस के जो लोग घायल हैं उनका उपचार कराया जा रहा है जबकि पुलिस अब आगे की करवाई में जुट गई है।

*बाइट श्लोक कुमार (एसएसपी)*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular