HomeMost Popularभारत सरकार द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

भारत सरकार द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

भारत सरकार द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत योजना

             “बीमार नही रहा लाचार,

                            हो रहा मुफ्त उपचार “

आए दिन हमारे आसपास कई वायरस, बीमारियां, पनपत्ति रहती है।

जो कि हमसे मिलकर हमें अपना शिकार बना लेती है। जिस कारण हमें कई दवाइयां और इलाजों की जरूरत पड़ती है, जिसमें पानी की तरह पैसा बाह चला जाता है।

हर किसी के लिए अच्छी दवाई और उपचार पाना संभव नहीं था, जिस कारण देश में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की जो की 23 दिसंबर 2018 से चालू हुई

अब आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान भारत पीएम जन आयोग योजना मुख्यमंत्री योजना से जानी जा रही है।
इस योजना के तहत जरूरतमंदों को 5 लाख तक इलाज अस्पताल में मुफ्त मिलेगा, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसका कार्ड बनवाना होगा, और योजना से जुड़े अस्पताल में देना होगा, योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पात्रता चेक कर सकते हैं।

इस योजना का उद्देश्य हर गरीब वह असहायक को जरूरतमंदों लोगों को 5 लाख तक मुफ्त में अस्पताल में इलाज करवाने मिलेगा।
अभी भारत के 12 करोड़ गरीब घरों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, यह योजना पूरे देश की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना है,
इस योजना के अंतर्गत हर एक परिवार को सालाना 5 लाख तक का लाभ मिलता है इस योजना का खर्चा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा मिलकर उठाया जाता हैं। इस योजना के अंतर्गत परिवारों के कितने भी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जो भी अस्पताल में भर्ती होगा उसके तीन दिन पहले का और 15 दिन बाद का खर्चा भी शामिल होता है।

इस योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है ?

• वह लोग जो ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आते हैं, और जिनके पास स्वयं का घर नहीं होता।
•ऐसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक जाति योजना 2011 में नामांकन है और यह भी की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
•वह परिवार जो पहले से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकन है।
•जो आर्थिक और सामाजिक चीजों से पिछड़े रहते है।
कुछ राज्य सरकारों की नामांकन प्रक्रिया अलग होती है।

आयुष्मान योजना में नामांकन के लिए किन्हीं दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

•आधार कार्ड
•पैन कार्ड
•राशन कार्ड
•मोबाइल नंबर
• ईमेल एड्रेस
•जाति प्रमाण पत्र
•आय प्रमाण पत्र

घर बैठे बैठे कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड?

•पहले गूगल में सर्च करें bis.pmjay.gov.in ,

•manu पर क्लिक करें , और फिर app डाउनलोड करे फिर आयुष्मान कार्ड पर जाए ,

• आधार कार्ड पर जाए ,
•योजना में पीएनज सेलेक्ट करें ,
•राज्य चुने ,
•आधार नंबर लिखना है,
•OTPआने पर आयुष्मान कार्ड आएगा और फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह सेवा भारत सरकार द्वारा दी गई देश की बेहतरीन सेवाओं में से एक सेवा है, जो कि हर उसे व्यक्ति के लिए बनाई गई है, जो अपना इलाज करने में असमर्थ है, जो आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से पीछे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular