HomeMost Popularमवेशी चरने के विवाद पर कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या

मवेशी चरने के विवाद पर कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या

मृतिका के जेठ ने दिया घटना को अंजाम

दमोह। मगरोन थाना क्षेत्र के ग्राम भिलोनी में शनिवार सुबह एक महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी महिला का जेठ बताया जा रहा है, जिसकी देर शाम गिर तारी कर ली गई है। घटना के पीछे की वजह खेत में मवेशियों के फसल चरने को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार मगरोन थाना की फतेहपुर चौकी अंतर्गत भिलौनी निवासी महिला प्रभारानी उर्फ दुर्रू पति कल्लू काछी 55 वर्ष खेत में घुसे मवेशियों को बाहर निकालने गई थी। इसी दौरान खेत के समीप रहने वाले उसके जेठ हक्कू पुत्र गोविंद काछी 60 वर्ष वहां पहुंचा और उसके द्वारा मवेशियों को बाहर निकालने से रोका गया। मवेशियों से फसलों को नुकसान होता देख महिला ने मवेशियों को खेत से हटाना शुरु कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद के दौरान ही आरोपी जेठ ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और सिर पर गंभीर चोटें आने के चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

खेत में शव को छोड़कर भागा आरोपी

कुल्हाड़ी के हमले से घायल महिला मौके पर ही गिर पड़ी और काफी देर तक उसी हालत में पड़ी रही। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भी वहां से भाग गया। कुछ समय बाद जब महिला के परिजनों को मामले की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे जहां महिला मृत पड़ी हुई थी। मामले की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद मगरोन थाना प्रभारी शिवनारायण यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए अपनी कार्यवाही शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुटे पुलिस कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करते हुए मामला दर्ज कर जांच में लिया है और आरोपी पुलिस को गिरफ्तार करते भादावि की धारा 294,302, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular