HomeMost Popularयूपी बरेली के थाना फतेहगज पूर्वी में आबारा गोवंश को लेकर...

यूपी बरेली के थाना फतेहगज पूर्वी में आबारा गोवंश को लेकर ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति की लात घुसो बा डंडो से मार कर उतारा मौत के घाट

आवारा गोवंश को लेकर ग्राम प्रधान ने एक गांव के ही व्यक्ति की लात घुसो बा डंडो से मार कर ले ली जान

संवाददाता रियाज अली

फरीदपुर/ फतेहगंज पूर्वी के ग्राम नगरिया कला के रहने बाले ओमकार कश्यप पिता रामलाल कश्यप अपने खेत में खड़ी फसल को देखने गए थे वही गांव का रहने वाला हरेंद्र पुत्र. बालिस्टर सिंह ओमकार कश्यप के खेत में जंगली गया को हाक कर खाड़ी गेहूं की फसल को चरा रहा था जब ओमकार ने मना किया तो उक्त लोग आग बबूलाल हो गए और दिनांक 27/12/2022 समय शाम 7:00 बजे लगभग आरेंद्र यादव पुत्र बालिस्टर वा ग्राम प्रधान रबीन्द्र पुत्र. सिपट्टर ने ओमकार को बुरी तरह लाठी डंडो व लात घुसा से जान से मारने की नियत से मारा जिससे ओंमकार के काफी गंभीर चोटें आई थी वही ओंमकार के परिजन इलाज के लिए ले गए लेकिन घायल अपने बेट वा सीने में दर्द ज्यादा बता रहा था जिसको को लेकर 29/12/2022 को शाम लगभग 9:00 घायल ओंमकार की मृत्यु हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया मृत्यु की उम्र लगभग 40 वर्ष की थी जिसमें मृतक के 5 बेटी ब तीन बेटा है इसमें दो बेटी तथा दो बेटों की शादी हो गई मृतक की सूचना थाना फतेहगंज पूर्वी तहसील फरीदपुर जिला बरेली को दी गई वहीं थाना पुलिस ने सब पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular