HomeMost Popularरमजान के शुरू होते ही पूर्व सदर ( अध्यक्ष ) ने समाज...

रमजान के शुरू होते ही पूर्व सदर ( अध्यक्ष ) ने समाज से की धोखाधड़ी

संवाददाता – प्रफुल्ल कुमार चित्रीव

मों. 9329681175

*रमजान के शुरू होते ही पूर्व सदर ( अध्यक्ष ) ने समाज से की धोखाधड़ी*

बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील अंतर्गत ग्राम रामपायली में मुस्लिम समाज का अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया जिसमें पूर्व सदर ने मस्जिदों में मिलने वाले समाजिक कार्यों के लिए मिलने वाले चंदे को अपने जीवन यापन का साधन बना लिया था जिसका खुलासा तब हुआ जब वक्ख बोर्ड भोपाल द्वारा रामपायली थाना को अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपने आदेशित किया गया था जो नियमानुसार गलत है ज्ञात हो कि समाज द्वारा सर्व सम्मति से अब्दुल कलीम का चयन सदर के लिए किया गया है। वहीं दूसरी तरफ फर्जी तरीके से पुराने प्रमाण पत्रों को वक्ख बोर्ड भोपाल के समझ प्रस्तुत कर अपने आप को अध्यक्ष घोषित कर लिया है जो नियमानुसार समाज के साथ धोखाधड़ी का प्रमाण है जिसको लेकर मुस्लिम समाज रामपायली में आक्रोश का माहौल बना हुआ है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ जनो एवं युवाओं ने रामपायली थाना प्रभारी को एहतियातन आवेदन पत्र सौंपकर समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे इस हेतु निवेदन किया। एवं फर्जी तरीके से बने अध्यक्ष सकील अहमद वल्द अब्दुल कलीम कुरैशी पर कानूनी कार्रवाई कर आपराधिक मामला दर्ज कर ने कहा गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular